बृजमनगंज, महराजगंज। बृजमनगंज क्षेत्र के ग्राम सभा सौरहा में बुधवार को एनम सेंटर पर टीकाकरण उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन ग्राम प्रतिनिधि व सभासद दिलीप गुप्ता द्वारा फीता काटकर किया गया।
यह टीकाकरण उत्सव पूरे दिसंबर माह तक संचालित होगा। अभियान के अंतर्गत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों, 10 और 16 वर्ष के किशोर-किशोरियों तथा गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुशील कुमार गुप्ता ने बताया कि गांव के सभी लक्षित लाभार्थियों का टीकाकरण हर बुधवार और शनिवार को किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से इस कार्यक्रम में सहयोग करने और टीकाकरण जागरूकता बढ़ाने की अपील की।
कार्यक्रम में बीपीएम गणेश सिंह, बीसीपीएम विनोद कुमार, एएनएम सुशीला देवी, आशा माधुरी मौर्या, गीता यादव, तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।


















