बृजमनगंज, महराजगंज। नगर पंचायत क्षेत्र में लंबे समय से बनी जाम की समस्या को खत्म करने और बाजार व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से फल, सब्जी, ठेला एवं पटरी दुकानदारों को अब वेंडिंग जोन में शिफ्ट किया जाएगा। इसी क्रम में वार्ड नंबर 14 महात्मा गांधी नगर में नए वेंडिंग जोन का निर्माण पूरा कर लिया गया है। यहां दुकानदारों के लिए 36 पक्के कमरे बनाए गए हैं।
निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने बताया कि वेंडिंग जोन में दुकान लगाने वाले पंजीकृत व्यवसायियों को प्रति माह 300 रुपये किराया देना होगा। वहीं खाली भूमि पर या ठेले पर अस्थायी रूप से दुकान लगाने वाले विक्रेताओं से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।
नगर पंचायत की ओर से मुनादी कर सभी अस्थायी दुकानदारों को सूचित किया जा चुका है कि वे अपनी दुकानें निर्धारित वेंडिंग जोन में शिफ्ट कर लें। अधिशासी अधिकारी सुरभि मिश्रा ने कहा कि सभी व्यवसायियों को निर्धारित नियमों का पालन करना अनिवार्य है। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि वेंडिंग जोन का निर्माण शहर को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनाने की नगर पंचायत की दीर्घकालिक योजना का हिस्सा है। उन्होंने सभी दुकानदारों से सहयोग की अपील की।
निरीक्षण के दौरान झीनक विश्वकर्मा, सभासद धर्मेंद्र चौरसिया, कर्मचारी कासिम, दीपक विश्वकर्मा, सागर कनौजिया, उपनिरीक्षक गजेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


















