
बृजमनगंज, महराजगंज। बृजमनगंज ब्लॉक में ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के आह्वान पर शुक्रवार को सचिवों ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी सचिवों ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया और खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सचिवों ने विरोध स्वरूप सभी सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप भी छोड़ दिए।
सचिवों का कहना है कि ऑनलाइन उपस्थिति (e-attendance) लागू करने तथा गैर-विभागीय कार्य कराए जाने से उनकी कार्यप्रणाली बाधित हो रही है। इसी के विरोध में यह आंदोलन प्रदेश-स्तर पर चार चरणों में जारी है। सचिवों ने सरकार से आदेश वापस लेने की मांग करते हुए नारेबाजी की।
धरने में अनूप शुक्ला, परविंदर पाल, प्रमोद सोनी, सर्वेश वर्मा, अशोक यादव, देवव्रत सिंह, हेमंत सहित अनेक ग्राम सचिव शामिल रहे। सचिवों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।


















