बृजमनगंज, महराजगंज। नगर पंचायत बृजमनगंज में मंगलवार को वेंडिंग जोन में सब्जी-फल दुकानों के स्थानांतरण को लेकर व्यापारियों की समस्याओं पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में नगर के सैकड़ों व्यापारी शामिल हुए। बैठक का संचालन सभासद जयप्रकाश गौड़ ने किया।
बैठक में छोटे सब्जी एवं फल विक्रेताओं की समस्याओं को व्यापारियों ने विस्तार से रखा। शिव प्रकाश जायसवाल, नीरज जायसवाल, पवन कसौधन, मारकंडे कसौधन सहित कई व्यापारियों ने अपील की कि वेंडिंग जोन में ग्राहकों की कमी से कारोबार ठप होने की स्थिति बन गई है।
अध्यक्ष का समाधान वाला फैसला
सभी पक्षों को सुनने के बाद नगर अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने बड़ा निर्णय लेते हुए स्पष्ट घोषणा की।
सोमवार से शनिवार तक सब्जी एवं फल की दुकानें कलवरगढ़ स्थित वेंडिंग जोन में ही लगेंगी
रविवार (साप्ताहिक बाजार) पूर्व की भांति नगर में ही लगेगा
रेलवे स्टेशन रोड पर फल की दुकानें यथास्थिति जारी रहेंगी
ठेले/वाहन पर सब्जी बेचने वालों को गली-मोहल्ले में घूमकर बिक्री की अनुमति
सड़क/पटरी पर ठेला खड़ा कर बिक्री करने पर चालान की कार्रवाई जारी रहेगी
अध्यक्ष ने कहा कि जाम की समस्या दूर करने के साथ ही किसी भी छोटे व्यापारी को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।
“कुछ लोग राजनीति चमकाने में लगे”: अध्यक्ष
बैठक में अपनी बात रखते हुए अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने कहा कि “नगर पंचायत हमारा परिवार है, कुछ विरोधी ताकतें राजनीति चमकाने के चक्कर में व्यापारियों को बरगलाने की कोशिश कर रही हैं। जब तक मैं पद पर हूं, किसी व्यापारी का अहित नहीं होने दूंगा।”
निर्णय होते ही उपस्थित व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। अंत में नगर पंचायत की ओर से सभी व्यापारियों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई, जिसके साथ बैठक संपन्न हुई।
इस मौके पर मटिहनवा प्रधान प्रतिनिधि विनोद जायसवाल, व्यापार मंडल विधानसभा उपाध्यक्ष आशीष जायसवाल, सभासद धर्मेंद्र चौरसिया, झीनक विश्वकर्मा, मनोज जायसवाल, प्रद्युम्न सिंह, शिवप्रसाद चौरसिया, मुन्नू दुबे, अनिल मणि, दिलीप कनौजिया, सागर कनौजिया, दीपक विश्वकर्मा, कासिम अली सहित नगर पंचायत के कर्मचारी एवं प्रबुद्ध व्यापारी मौजूद रहे।


















