सौरभ जायसवाल
महाराजगंज। जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। चोरी के आरोप में गांव के ही एक युवक को न केवल निर्वस्त्र कर मुंह पर कालिख पोतकर पूरे गांव में घुमाया गया, बल्कि उसकी पिटाई भी की गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई।
पीड़ित युवक आशुतोष ने फरेंदा थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि गांव के ही एक व्यक्ति ने पुरानी रंजिश के कारण उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया। आशुतोष के अनुसार, उसे जबरन निर्वस्त्र किया गया, उसके मुंह पर कालिख पोती गई और सार्वजनिक रूप से पूरे गांव में घुमाया गया। इस दौरान उसकी पिटाई भी की गई।
वायरल वीडियो में दो युवक कालिख लगे हुए दिख रहे हैं, जिससे मामले ने और तूल पकड़ लिया है। यह घटना बीते सोमवार की बताई जा रही है। तहरीर प्राप्त होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फरेंदा कोतवाल योगेन्द्र कुमार राय ने बताया कि पीड़ित के आरोपों के आधार पर संबंधित आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ाई जा रही है। पुलिस वायरल वीडियो की भी जांच कर रही है।
घटना से ग्रामीण क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, जबकि पीड़ित ने कहा कि वीडियो वायरल होने के कारण उसकी मान-सम्मान को गहरा आघात पहुंचा है।


















