सौरभ जायसवाल
बृजमनगंज, महाराजगंज। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में रविवार शाम बृजमनगंज में युवाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। आक्रोशित युवाओं ने जुलूस निकालते हुए बांग्लादेश का पुतला दहन किया और नारेबाजी के माध्यम से अपना विरोध दर्ज कराया।
शाम करीब 6 बजे यह जुलूस रेलवे स्टेशन परिसर से प्रारंभ होकर रेलवे स्टेशन चौराहा, मेन रोड होते हुए कोल्हुई तिराहा पहुंचा। इस दौरान युवाओं ने “बांग्लादेश मुर्दाबाद” और “भारत माता की जय” के नारों के साथ विरोध प्रदर्शन किया।
जुलूस में शामिल युवाओं के हाथों में बैनर-पोस्टर भी थे, जिन पर “बांग्लादेश की हिंसा धर्म की नहीं, इंसानियत का खून है” जैसे भावनात्मक और तीखे स्लोगन लिखे थे, जो प्रदर्शनकारियों के आक्रोश और संदेश को स्पष्ट रूप से दर्शा रहे थे। कोल्हुई तिराहे पर पहुंचकर युवाओं ने बांग्लादेश का पुतला फूंका और वहां हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचारों को तत्काल रोकने की मांग की।
युवाओं ने जताया आक्रोश
प्रदर्शन में शामिल युवाओं का कहना था कि पड़ोसी देश में हिंदू समुदाय पर लगातार हमले और उत्पीड़न की खबरें बेहद चिंताजनक हैं। उन्होंने भारत सरकार से इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर मजबूती से उठाने और पीड़ित हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।
इन युवाओं की रही प्रमुख भागीदारी
इस विरोध प्रदर्शन में शाश्वत दुबे, आयुष सिंह, प्रियांशु सिंह, सद्दाम हुसैन, सुजीत यादव उर्फ रवि, विजय गौड़, अनूप चौरसिया, यश जायसवाल, राजू गौड़, परशुराम पाल, अजय शर्मा, श्याम मौर्य, सुमित दुबे, सत्यम तिवारी, विशाल पांडेय, अंकित गौड़, नीरज साहनी, समीर अहमद, महेश, अरशद, निखिल जायसवाल, प्रिंस एवं अंश जायसवाल सहित बड़ी संख्या में युवा शामिल रहे।


















