91वीं वाहिनी द्रुत कार्य बल ने पीएचसी चंद्रावल में चलाया स्वच्छता अभियान

शकील अहमद

बिजनौर (लखनऊ)। “स्वच्छता ही सेवा-2025” अभियान के तहत 25 सितंबर को 91वीं वाहिनी द्रुत कार्य बल, बिजनौर (लखनऊ) ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चंद्रावल, सरोजनी नगर में स्वच्छता अभियान चलाया। कमांडेंट जीतेन्द्र कुमार ओझा के दिशा-निर्देश और द्वितीय कमान अधिकारी मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में जवानों ने प्रांगण में साफ-सफाई की।

अभियान के तहत परिसर में उगी बरसाती घास की कटाई, रास्तों की सफाई और प्लास्टिक कचरे को हटाने का कार्य किया गया।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को स्वच्छ बनाना, ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और “प्लास्टिक मुक्त भारत” की दिशा में कदम बढ़ाना था। जवानों ने श्रमदान करते हुए स्थानीय लोगों को संदेश दिया कि स्वच्छता केवल अभियान नहीं, बल्कि जीवनशैली का हिस्सा होनी चाहिए।

इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी सोहन सिंह, उप कमांडेंट अरुण कुमार तिवारी, अन्य वरिष्ठ अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी और जवानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी ने यह संकल्प लिया कि स्वच्छता के प्रति समाज में निरंतर जागरूकता फैलाते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *