रायबरेली। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 12 अक्टूबर को आयोजित की जाने वाली पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 की तैयारियों को लेकर आज जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।
बैठक में परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, पेपर की गोपनीयता, पर्यवेक्षकों की नियुक्ति, बिजली, पेयजल, स्वच्छता और चिकित्सा सुविधाओं की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि आयोग की सभी गाइडलाइन के अनुरूप तैयारियाँ समय से पूर्ण की जाएँ, ताकि किसी भी परीक्षार्थी को असुविधा न हो।
डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए और केंद्रों के आसपास किसी भी प्रकार की भीड़भाड़ या अवांछनीय गतिविधि न होने दी जाए।
समन्वय पर्यवेक्षक संजय कुमार ने आयोग की गाइडलाइनों की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में एडीएम (न्यायिक) विशाल यादव, एडीएम (एफ/आर) अमृता सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी डॉ. भावना श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट राम अवतार वर्मा, सीओ सिटी अरुण कुमार नौहवार, जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव सिंह, ईओ नगर पालिका स्वर्ण सिंह, सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
