कंटेनर चालक वाहन छोड़कर फरार, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
शकील अहमद
लखनऊ (बंथरा)। बंथरा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई।
मृतक की पहचान उन्नाव के मौरावां थाना क्षेत्र के मोहम्मद खेड़ा निवासी राजू (30 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह किसी कार्य से लखनऊ की ओर आ रहा था, तभी बंथरा के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद कंटेनर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची बंथरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।
