लखनऊ। राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है।
थाना सरोजनीनगर पुलिस के अनुसार, पीड़िता की मां ने तहरीर में बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री पिछले एक माह से आरोपी विमल यादव से बातचीत कर रही थी। आरोप है कि 2 नवंबर की रात विमल अपने दो साथियों पीयूष शुक्ला और शुभम मिश्रा के साथ मिलकर बालिका को बहला-फुसलाकर ले गया और दुष्कर्म किया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने पीयूष शुक्ला पुत्र विवेक कुमार (निवासी बरवन कला, दुबग्गा) और शुभम मिश्रा पुत्र ओमप्रकाश मिश्रा (निवासी देवपुर नई बस्ती, राजाजीपुरम) को आउटर रिंग रोड अंडरपास, ग्राम लीलाखेड़ा, थाना दुबग्गा क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
मुख्य आरोपी विमल यादव अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर दबिश दे रही है।
