बृजमनगंज में अवैध गांजा कारोबार धड़ल्ले से जारी, पुलिस बेखबर

सौरभ जायसवाल

बृजमनगंज (महराजगंज)। थाना क्षेत्र में अवैध गांजा और अन्य नशीले पदार्थों का कारोबार लगातार फल-फूल रहा है, लेकिन आबकारी विभाग और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग पाती। नशे का यह अवैध धंधा कस्बे से लेकर ग्रामीण इलाकों तक तेजी से फैल रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में गंभीर चिंता व्याप्त है।

सूत्रों के अनुसार, क्षेत्र में प्रतिबंधित नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री और सेवन में लगातार वृद्धि हो रही है। शराब की बजाए नशे के अन्य विकल्पों को अपनाने की प्रवृत्ति बढ़ रही है। तस्करी के इस अवैध व्यापार में युवाओं की सक्रियता भी डराने वाली है, जो कम समय में अधिक धन कमाने के लालच में इस खतरनाक कारोबार में शामिल होते जा रहे हैं।

कई स्थानों पर खुलेआम हो रही अवैध बिक्री

जानकारी के मुताबिक, कस्बे सहित दर्जनभर से अधिक ठिकानों पर नशीले कफ सीरप और गांजे का व्यापार धड़ल्ले से चल रहा है। थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बा, मामी चौराहा, लेहरा स्टेशन, बांग्ला चौराहा, सोना बंदी चौराहा और लेदवा चौराहा समेत कई जगहों पर गुमटी से लेकर घरों तक से गांजे की सप्लाई की जा रही है।

स्थानीय लोगों का दावा है कि ब्लॉक के पास स्थित लाइसेंसी भांग की दुकान पर भी गांजा बेचा जाता है, जो सीधे-सीधे कानून के उल्लंघन का मामला है।

कानून व्यवस्था के लिए चुनौती

अवैध नशा कारोबार की बढ़ती गतिविधियाँ पुलिस-प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गई हैं। खुलेआम चल रहे इस व्यापार से यह सवाल उठने लगे हैं कि आखिर नशे के इस नेटवर्क पर रोक कब लगेगी?

थाना अध्यक्ष बोले- मिली जानकारी की जाएगी जांच

इस मामले पर थाना अध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि “इस विषय में हमें कोई जानकारी नहीं है। मामले की जांच कराई जाएगी और यदि कोई व्यक्ति नशीले पदार्थ बेचते पाया गया, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।”

क्षेत्र में बढ़ते नशे ने युवाओं के भविष्य पर खतरा मंडरा दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस को नियमित अभियान चलाकर ऐसे अवैध धंधों पर तुरंत रोक लगानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *