बृजमनगंज, महाराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के दिशा निर्देश और क्षेत्राधिकारी फरेंदा अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन में बृजमनगंज पुलिस ने एक महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है। थाना क्षेत्र में रहने वाले किराएदारों, फेरी लगाने वालों तथा सरकारी/निजी संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए पुलिस सत्यापन अनिवार्य कर दिया गया है।
थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि क्षेत्र में अपराधों को रोकने और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए किराएदारों व फेरी वालों का पुलिस वेरीफिकेशन बेहद जरूरी है। इससे न केवल अपराध पर अंकुश लगता है, बल्कि मकान मालिकों और आम जनता को संभावित जोखिम से भी सुरक्षा मिलती है।
उन्होंने बताया कि कई बार चोरी, लूट जैसी घटनाओं में आरोपी किराए पर रहने वाला या किसी फैक्ट्री/संस्थान में मजदूरी करने वाला निकलता है, जिसकी सही पहचान मकान मालिक या संस्थान संचालक के पास नहीं होती। ऐसे मामलों में पुलिस को जांच में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
थाना प्रभारी ने सभी मकान मालिकों और संस्थानों से अपील की कि वे अपने यहां रहने या कार्य करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का तत्काल सत्यापन कराएं, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर समय रहते कार्रवाई की जा सके।


















