शकील अहमद
लखनऊ। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की 149वीं पासिंग आउट परेड ऐतिहासिक बन गई, जब पहली बार किसी महिला कैडेट ने प्रेसिडेंट मेडल प्राप्त कर नया कीर्तिमान रचा। यह सम्मान हासिल किया है सेंचूरियन डिफेन्स एकेडमी की कैडेट सिद्धि जैन ने, जिन्होंने अपने शानदार सैन्य प्रदर्शन, नेतृत्व क्षमता और शैक्षणिक उत्कृष्टता के बल पर लखनऊ और प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।
सिद्धि जैन की यह उपलब्धि इसलिए भी विशेष है क्योंकि उन्होंने पहले प्रयास में SSB के स्क्रीनिंग चरण में बाहर होने के बावजूद हार नहीं मानी। दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ उन्होंने दोबारा तैयारी शुरू की और सेंचूरियन एकेडमी के एग्जाम मॉनिटर शिशिर दीक्षित के मार्गदर्शन में खुद को मजबूत किया। उनके प्रयासों का नतीजा यह रहा कि उन्होंने फिर से एनडीए परीक्षा उत्तीर्ण की और प्रशिक्षण के दौरान लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सर्वोच्च सम्मान हासिल किया।
मूल रूप से बदायूं जनपद की रहने वाली सिद्धि जैन ने NEET परीक्षा भी उत्तीर्ण की थी, लेकिन देश सेवा को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने चिकित्सा क्षेत्र की बजाय वायुसेना में करियर बनाने का निर्णय लिया। सिद्धि अब उन प्रेरणादायक युवा चेहरों में शामिल हो गई हैं, जो कठिनाइयों के बावजूद अपने लक्ष्य से पीछे नहीं हटते।
सिद्धि की इस असाधारण उपलब्धि से न केवल उनके परिवार, बल्कि सेंचूरियन एकेडमी और लखनऊ के defence aspirants में भी खुशी की लहर है।


















