बृजमनगंज, महराजगंज। नगर में स्थित नए वेंडिंग जोन में सब्जी और फल व्यवसायियों की दुकानें शिफ्ट किए जाने के बाद अब विरोध तेज हो गया है। शनिवार शाम रेलवे स्टेशन चौराहा के पास व्यापारियों की बैठक हुई, जिसमें दुकानदारों ने अपनी समस्याओं को रखते हुए निर्णय के विरोध में आवाज बुलंद की।
बैठक को संबोधित करते हुए दिलीप चौधरी ने कहा कि बाजार से बाहर वेंडिंग जोन में दुकानें लगाने से छोटे विक्रेताओं के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ग्राहक वहां नहीं पहुंच रहे, जिससे कारोबार चौपट होता जा रहा है।
व्यापारी बालकृष्ण जायसवाल उर्फ बबलू ने कहा कि सब्जी मंडी हटने से बाजार सुनसान लगने लगा है और दुकानदार आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं।
व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन जायसवाल ने निर्णय को गलत बताते हुए कहा कि जाम की समस्या का हवाला देकर दुकानें हटाई गईं, जबकि मेन रोड पर अब भी जाम की स्थिति बनी रहती है। यदि जाम हटाना ही उद्देश्य है तो दुकानों को नगर से बाहर नहीं, बल्कि नगर क्षेत्र में ही किसी उचित स्थान पर स्थापित कराया जाए।
व्यापारियों ने सम्मिलित रूप से मांग की कि वेंडिंग जोन में थोक सब्जी मंडी स्थापित की जाए, तभी ग्राहकों की आवाजाही बढ़ेगी और दुकानों का धंधा सुरक्षित रहेगा।
बैठक में रवि वर्मा, अब्दुल सलाम, नीरज जायसवाल, सुधीर जायसवाल, शिव प्रकाश जायसवाल, सूरज सिंह जायसवाल, गोविन्द वर्मा, राजू जायसवाल, विनय राय, कलीम, शमशेर अली, दिलीप मणि, टिनमिन, साबिर अली, शाकिर अली सहित कई व्यापारी उपस्थित रहे।
नगर पंचायत अध्यक्ष का पक्ष
नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने कहा कि बाजार व्यवस्था को सुव्यवस्थित और सुरक्षित रखने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। इससे व्यापारियों के धंधे को सुरक्षित वातावरण मिलेगा और ट्रैफिक व्यवस्था भी बेहतर होगी।


















