बृजमनगंज, महराजगंज। बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद ने रविवार को एक बुजुर्ग की जान ले ली। मामला बृजमनगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर, टोला कोटिया शुक्ल का है, जहाँ 71 वर्षीय कम्मल यादव बच्चों के झगड़े के बीच सुलह कराने पहुंचे, लेकिन धक्का लगने से गिर पड़े और उनकी मौत हो गई।
सूत्रों के मुताबिक, पट्टीदारों कैलाश और बबलू के बच्चों के बीच पहले झगड़ा हुआ। दोनों पक्षों के स्वजन भी बीच में कूद गए और कहासुनी धक्का–मुक्की में बदल गई।
यही वह समय था जब कैलाश के पिता कम्मल यादव हालात शांत कराने के इरादे से आगे आए। वह पास की सीढ़ी के पास बैठ ही रहे थे कि धक्का लगने से नीचे गिर गए और मौके पर ही अचेत हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने कम्मल यादव को सीएचसी बृजमनगंज पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि
“शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है।”
घटना से गांव में शोक और तनाव दोनों का माहौल है। एक मामूली विवाद ने परिवार की खुशी छीन ली और वृद्ध पिता की जान ले ली। ग्रामीणों ने त्वरित न्याय की मांग की है।


















