रायबरेली। मुख्य विकास अधिकारी अंजूलता द्वारा जनवरी माह 2026 में आयोजित होने वाली ‘‘ग्राम चौपाल (गांव की समस्याएं-गांव में समाधान)’’ के लिए विकास खंडवार अधिकारियों का रोस्टर जारी कर दिया गया है। यह ग्राम चौपाल प्रत्येक शुक्रवार को जिले के सभी विकास खंडों की ग्राम पंचायतों में आयोजित की जाएगी।
जारी रोस्टर के अनुसार परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त श्रम रोजगार एवं उपायुक्त स्वतः रोजगार द्वारा निर्धारित विकास खंडों की ग्राम चौपाल में प्रतिभाग कर ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराया जाएगा।
निर्धारित रोस्टर इस प्रकार है:
02 जनवरी 2026
परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण – लालगंज
जिला विकास अधिकारी – महराजगंज
उपायुक्त, श्रम रोजगार – सतांव
उपायुक्त, स्वतः रोजगार – राही
09 जनवरी 2026
परियोजना निदेशक – ऊंचाहार
जिला विकास अधिकारी – सलोन
उपायुक्त, श्रम रोजगार – रोहनियां
उपायुक्त, स्वतः रोजगार – डीह
16 जनवरी 2026
परियोजना निदेशक – अमावां
जिला विकास अधिकारी – जगतपुर
उपायुक्त, श्रम रोजगार – डलमऊ
उपायुक्त, स्वतः रोजगार – सरेनी
23 जनवरी 2026
परियोजना निदेशक – शिवगढ़
जिला विकास अधिकारी – सतांव
उपायुक्त, श्रम रोजगार – छतोह
उपायुक्त, स्वतः रोजगार – खीरों
30 जनवरी 2026
परियोजना निदेशक – हरचंदपुर
जिला विकास अधिकारी – दीनशाहगौरा
उपायुक्त, श्रम रोजगार – बछरावां
उपायुक्त, स्वतः रोजगार – जगतपुर
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि ग्राम चौपाल के दौरान ग्रामीणों की शिकायतों को गंभीरता से सुना जाए और संबंधित विभागों के माध्यम से उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए।


















