रायबरेली। नववर्ष के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने आईटीआई स्थित वृद्धाश्रम पहुंचकर वहां रह रहे वृद्धजनों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान डीएम-एसपी ने वृद्धजनों से संवाद कर उनका हालचाल जाना तथा उन्हें शाल भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही वृद्धजनों को फल वितरित कर नववर्ष की खुशियां साझा की गईं। अधिकारियों की इस पहल से वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों के चेहरों पर प्रसन्नता दिखाई दी।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा, क्षेत्राधिकारी नगर अरुण कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


















