गोंडा। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आगामी चुनावों को लेकर प्रदेश भर में चुनावी सरगर्मियां तेज़ होती जा रही हैं। इसी क्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता यशपाल सिंह एडवोकेट ने आज गोंडा मंडलायुक्त न्यायालय परिसर, दीवानी न्यायालय तथा कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर अधिवक्ताओं से व्यापक जनसंपर्क किया।
जनसंपर्क अभियान के दौरान यशपाल सिंह एडवोकेट ने अधिवक्ता साथियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि बार काउंसिल केवल एक संस्था नहीं, बल्कि अधिवक्ताओं के अधिकारों, सम्मान और सुरक्षा की सबसे सशक्त आवाज़ है।
उन्होंने कहा कि यदि अधिवक्ताओं का विश्वास और समर्थन मिला, तो वे अधिवक्ता हितों से जुड़े हर मुद्दे को मजबूती से बार काउंसिल के मंच पर उठाएंगे।
इस अवसर पर यशपाल सिंह एडवोकेट ने बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य पद हेतु क्रम संख्या 330 पर प्रथम वरीयता मत देने की अपील की।
उन्होंने अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम, युवा अधिवक्ताओं की समस्याएं, न्यायालय परिसरों में सुविधाओं के विस्तार और अधिवक्ताओं की सामाजिक सुरक्षा जैसे मुद्दों को अपनी प्राथमिकता बताया।
जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में मौजूद अधिवक्ताओं ने यशपाल सिंह एडवोकेट के विचारों से सहमति जताते हुए उन्हें प्रथम वरीयता मत देने का आश्वासन दिया।
अधिवक्ताओं ने कहा कि यशपाल सिंह लंबे समय से अधिवक्ता हितों के लिए संघर्षरत रहे हैं और उन्हें एक अनुभवी, जमीनी तथा कर्मठ प्रत्याशी के रूप में देखा जा रहा है।
जनसंपर्क के दौरान न्यायालय परिसरों में उत्साह का माहौल देखने को मिला और अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर यशपाल सिंह एडवोकेट के समर्थन में अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।


















