सह संपादक एसके सोनी
रायबरेली। जनपद के सिंचाई विभाग सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के सौजन्य से पेंशनर संगठन का गठन किया गया। प्रथम सत्र में बीएन यादव की अध्यक्षता में राकेश चौधरी कार्यवाहक प्रांतीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश ने चुनाव आचार संहिता का अनुपालन करते हुए निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराया जिसमें अध्यक्ष श्री हरिश्चंद्र गुप्ता,
Varisthupadhach मसूद अहमद उपाध्यक्ष, पारसनाथ यादव, मुस्ताक अहमद मंत्री, जगदीश प्रसाद यादव संयुक्त मंत्री, किस कुमार तिवारी संगठन मंत्री, महावीर मोर कोषाध्यक्ष, आलोक पुष्प वर्मा, आदित्य शिवकुमार श्रीवास्तव, परामर्श समिति के सदस्य इंजीनियर अमरनाथ तिवारी, शाहिद अहमद, यूबी सिंह, आर.डी साहू, सियाराम वर्मा निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।

उसके पश्चात पेंशनर संगठन के जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार श्रीवास्तव ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई तथा कर्मचारी को आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार द्वारा आठवें वेतनमान में पेंशनरों को विलगकर दिया गया है। इस क्रम में सभी कर्मचारी आंदोलन के लिए तैयार रहे। निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार चौधरी ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को निर्वाचित घोषित किए जाने पर उनको अपनी शुभकामनाएं अर्पित की।
सर्वसम्मत से दयाराम यादव जिला मंत्री, सेवानिवृत कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन को पेंशनर संगठन सिंचाई विभाग का संरक्षक घोषित किया गया। कार्यक्रम में निर्वाचन में सिंचाई विभाग के लगभग 200 सदस्यों ने अपनी भागीदारी की। अंत में बी.एन यादव संरक्षक ने सभी निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारी और सेवानिवृत कर्मचारियों को अपनी ढेर सारी शुभकामनाएं अर्पित की।


















