सौरभ जायसवाल
बृजमनगंज, महाराजगंज। बृजमनगंज थाने की पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर करीब चार महीने बाद एक महिला की हत्या के मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई गुजरौलिया निवासी तोलेराम की शिकायत पर की गई है।
शिकायतकर्ता तोलेराम ने बताया कि उसकी भाभी सूखना देवी के पति शिवसागर की लगभग एक वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी थी। पति की मौत के बाद सूखना देवी घर पर अकेली रहती थीं और उनकी देखरेख तोलेराम द्वारा की जाती थी।
तोलेराम के अनुसार 15 सितंबर 2025 को कोल्हुई क्षेत्र के ग्राम पंचायत मैनहवा, अमहवा निवासी उसकी बहन किरन सूखना देवी को अपने घर ले गई। आरोप है कि वहां किरन ने अपने तीन सहयोगियों के साथ मिलकर सूखना देवी को अचेत अवस्था में रखकर उनकी पूरी भूमि व मकान का बैनामा (बिक्रीनामा) और वसीयत करवा ली।
इसके बाद 19 अक्टूबर 2025 को सूखना देवी की कथित रूप से हत्या कर दी गई। शव का आनन-फानन में अंतिम संस्कार किए जाने की सूचना मिलने पर परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम तो कराया, लेकिन उस समय आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
पुलिस की निष्क्रियता से आहत होकर तोलेराम ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए कोल्हुई थाना क्षेत्र के मैनहवा निवासी किरन, कन्हई, गुजरौलिया निवासी रामदीन और फरेंदा निवासी रामनरेश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि न्यायालय के निर्देश पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की विवेचना कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


















