शकील अहमद
सरोजनी नगर, लखनऊ। पंडित खेड़ा क्षेत्र की लंबे समय से चली आ रही मूलभूत जनसमस्याओं को लेकर सोमवार को पार्षद प्रतिनिधि संजय गुप्ता के नेतृत्व में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी नगर आयुक्त कार्यालय पहुँचे। प्रतिनिधिमंडल में शामिल नागरिकों ने सड़क, नाली, जलभराव और साफ-सफाई से जुड़ी समस्याओं को प्रशासन के समक्ष विस्तार से रखा।
नगर आयुक्त ने दूर-दराज़ से आए नागरिकों की बातों को गंभीरता, संवेदनशीलता और धैर्य के साथ सुना। उन्होंने किसी भी फरियादी को बिना सुने वापस नहीं लौटाया और सभी समस्याओं को बिंदुवार संज्ञान में लिया।
इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि संजय गुप्ता ने कहा कि पंडित खेड़ा क्षेत्र के लोग वर्षों से जर्जर सड़कों, क्षतिग्रस्त नालियों और जलभराव जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इन समस्याओं का समयबद्ध और स्थायी समाधान किया जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।
नगर आयुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता पर लिया गया है। संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश जारी किए जाएंगे और विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि नगर प्रशासन जनता के साथ खड़ा है और पंडित खेड़ा क्षेत्र में जल्द ही सड़क व नाली से जुड़ी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।
नगर आयुक्त के सकारात्मक एवं मानवीय रवैये से क्षेत्रवासियों में संतोष देखने को मिला। लोगों ने उम्मीद जताई कि प्रशासनिक निर्देशों के बाद जमीनी स्तर पर शीघ्र कार्यवाही दिखाई देगी।


















