सौरभ जायसवाल
बृजमनगंज, महराजगंज। नगर पंचायत बृजमनगंज स्थित महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर चल रही बीपीएल कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत मंगलवार को खेले गए क्वार्टरफाइनल मुकाबले में उसका की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नौगढ़ को आसानी से शिकस्त दी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नौगढ़ की टीम निर्धारित 10 ओवर में संघर्ष करती नजर आई और केवल 76 रन ही बना सकी। उसका के गेंदबाजों ने सटीक लाइन-लेंथ के साथ नौगढ़ के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी उसका की टीम ने आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 5 ओवर में ही 77 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत में शक्ति सिंह की भूमिका निर्णायक रही, जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके और नौगढ़ की पारी को शुरुआती झटकों में ही समेट दिया।
मैच के दौरान खेल मैदान पर बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता के आगामी मुकाबलों को लेकर क्षेत्र के खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।


















