नौतनवा, महराजगंज। नौतनवा इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर मंगलवार को लायंस क्लब एकादश और प्रेस क्लब महाराजगंज की नौतनवा तहसील इकाई (मीडिया एकादश) के बीच एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रोमांचक मुकाबले में मीडिया की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लायंस क्लब को 7 विकेट से पराजित कर दिया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक अंकुर गौतम ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। वहीं समापन अवसर पर 66 बटालियन के कमांडेंट जगदीश धवई एवं तहसीलदार कर्ण सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लायंस क्लब की टीम ने 15 ओवर में 140 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान अभिषेक जोशुआ ने 31 रन, साबी जाफरी ने 23 रन और नफीस ने 23 रनों का योगदान दिया। मीडिया टीम की ओर से गेंदबाजी में रोहित कनौजिया ने 2 विकेट झटके, जबकि कप्तान अमित त्रिपाठी, अजय जायसवाल और मुकेश साहनी को 1-1 सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मीडिया एकादश ने आक्रामक बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 11 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम की जीत में मुकेश साहनी ने 27 गेंदों पर नाबाद 88 रन की विस्फोटक पारी खेली, जबकि कप्तान अमित त्रिपाठी 23 रन बनाकर नाबाद रहे। लायंस क्लब की ओर से ब्रायन जोशुआ ने 3 विकेट लिए।
शानदार प्रदर्शन के लिए मुकेश साहनी को ‘मैन ऑफ द मैच’ और अमित त्रिपाठी को ‘बेस्ट ऑलराउंडर’ घोषित किया गया। मुकाबले के दौरान लायंस क्लब के अध्यक्ष डेनियल जोशुआ, सचिव अमरेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष मनिंदर सिंह, कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, सह सचिव माइकल जोशुआ, शंभू जयसवाल, मनजीत सिंह, मीडिया की तरफ से राहुल त्रिपाठी, अरविंद त्रिपाठी, अजय जायसवाल, उमेश मद्धेशिया, संजय जयसवाल, पुनीत वर्मा, मनोज पांडे, कृष्णा गुप्ता, सतीश यादव, प्रिंस यादव सहित बड़ी संख्या में पत्रकार, खेल प्रेमी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।


















