रायबरेली। रायबरेली जनपद के थाना क्षेत्र गुरबक्शगंज अंतर्गत ग्राम शिवलहा, ग्राम पंचायत कृष्णपुर ताला में कल्लू यादव के खेत के सामने सई नदी में एक अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में हलचल मच गई।
स्थानीय जानकारी के अनुसार शव उन्नाव जनपद की दिशा से सई नदी के बहाव के साथ यहां तक पहुंचा बताया जा रहा है। प्रथम दृष्टया परिस्थितियों को देखते हुए डूबने से मृत्यु की आशंका जताई जा रही है।
सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और आवश्यक राहत एवं जांच कार्य शुरू किया।
इस दौरान गुरबक्श गंज थाने में तैनात सिपाही राहुल सिंह ने तत्परता दिखाते हुए ठंड और नदी के ठंडे पानी की परवाह किए बिना स्वयं सई नदी में उतरकर शव को बाहर निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
घटनास्थल पर पुलिस बल की मौजूदगी के साथ स्थिति नियंत्रित रही। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। मृतक की पहचान कराने और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
















