शकील अहमद
बंथरा (लखनऊ)। बंथरा थाना क्षेत्र में महिला के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने घटना में नामजद आरोपी प्रदीप पुत्र छेदीलाल निवासी ग्राम अंबेडकरनगर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
घटना 23 नवंबर की है, जब पीड़िता का पति काम से बाहर गया था और महिला घर पर अकेली थी। इसी दौरान आरोपी प्रदीप नशे की हालत में पीड़िता के घर पहुंचा और जबरन घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
इसी दौरान पीड़िता का बेटा घर पहुंचा, लेकिन आरोपी ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। बच्चे के शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। भीड़ द्वारा दरवाजा पीटने पर आरोपी मौके से फरार हो गया।
पीड़िता के पति की तहरीर पर बंथरा पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से आरोपी की मौजूदगी की सूचना मिली, जिसके आधार पर 25 नवंबर को अंबेडकरनगर मोड़ के पास से आरोपी प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता के बयान और साक्ष्यों के आधार पर मामले की विवेचना तेजी से की जा रही है।


















