रायबरेली। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश, लखनऊ की संशोधित अधिसूचना के क्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) हर्षिता माथुर ने जनपद में त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली के वृहद् पुनरीक्षण कार्यक्रम को संशोधित समय-सारिणी के अनुसार पूर्ण कराने के निर्देश जारी किए हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि संशोधित कार्यक्रम के तहत दावे व आपत्तियों के निस्तारण, हस्तलिखित पाण्डुलिपियों की तैयारी व जमा, तथा संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन/निस्तारण की अवधि 07 जनवरी से 20 फरवरी 2026 तक निर्धारित की गई है। इसके बाद 21 फरवरी से 16 मार्च 2026 तक पूरक सूचियों की कम्प्यूटरीकृत पाण्डुलिपि तैयार की जाएगी।
उन्होंने आगे बताया कि 17 मार्च से 27 मार्च 2026 के बीच मतदेय स्थलों के वार्डों की मैपिंग, मतदाता क्रमांकन, एसवीएन आवंटन एवं मतदाता सूची की डाउनलोडिंग जैसी प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी। अंततः 28 मार्च 2026 को त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली का जनसामान्य के लिए अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने निर्देश दिए कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), समस्त उपजिलाधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सभी खण्ड विकास अधिकारी/समन्वयक अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में पुनरीक्षण कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें। इसके साथ ही संबंधित कार्यालयों के सूचना पट्टों पर कार्यक्रम प्रदर्शित किया जाए।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पुनरीक्षण अवधि में पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाशों के दिन भी संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे, ताकि निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार कार्य समयबद्ध ढंग से पूर्ण हो सके।


















