रायबरेली। शीतलहर और घने कोहरे के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए रायबरेली जिले में कक्षा 1 से 8 तक संचालित सभी परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई तथा उत्तर प्रदेश बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 24 दिसंबर और 25 दिसंबर 2025 को अवकाश घोषित किया गया है।
यह आदेश कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायबरेली द्वारा जिलाधिकारी के निर्देश पर जारी किया गया है। आदेश के अनुसार इस अवधि में छात्रों को विद्यालय नहीं आना होगा, जबकि शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहकर विभागीय कार्यों का निष्पादन करेंगे।
आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि 25 दिसंबर 2025 को सभी विद्यालयों में केवल कक्षा 8 के छात्र-छात्राओं के साथ भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल सिंह ने सभी विद्यालय प्रबंधकों, प्रधानाचार्यों और प्रधानाध्यापकों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। आदेश के उल्लंघन की स्थिति में संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।


















