रायबरेली। अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने की।
बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने महिला मतदाताओं की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि शत-प्रतिशत पात्र महिला वोटर्स का फॉर्म-06 भरवाकर मतदाता सूची में नाम शामिल कराया जाए, ताकि जनपद का जेंडर रेशियो संतुलित किया जा सके।
इसके साथ ही उन्होंने बूथवार जेंडर रेशियो का अध्ययन करने और यह चिन्हित करने के निर्देश दिए कि किन बूथों पर जेंडर रेशियो कम है और उसके पीछे क्या कारण हैं, ताकि सुधार की दिशा में ठोस कार्रवाई की जा सके।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने युवाओं के मतदाता पंजीकरण पर भी विशेष जोर दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि शत-प्रतिशत युवा वोटर्स को कवर करने के उद्देश्य से डिग्री कॉलेजों में वोटर्स हेल्प डेस्क स्थापित की जाए। इन हेल्प डेस्क के माध्यम से पात्र युवाओं से फॉर्म-06 भरवाकर उन्हें मतदाता सूची में सम्मिलित कराया जाए।
बैठक में यह भी स्पष्ट निर्देश दिए गए कि प्राप्त दावे और आपत्तियों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। बीएलओ को निर्देशित किया गया कि प्राप्त होने वाले फॉर्म-06 को प्रतिदिन डिजिटाइज कराया जाए। अधिक से अधिक फॉर्म-06 भरवाने पर जोर देते हुए कहा गया कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता बनने से वंचित न रहे।
इस समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंजूलता, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ, उपजिलाधिकारी महराजगंज गौतम सिंह, उपजिलाधिकारी सलोन चन्द्र प्रकाश गौतम, उपजिलाधिकारी लालगंज मिथिलेश त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी डलमऊ सतेन्द्र सिंह, उपजिलाधिकारी ऊँचाहार राजेश कुमार, उपजिलाधिकारी विवेक राजपूत, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी फिरोज अहमद सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


















