शकील अहमद
सरोजनीनगर, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र में लखनऊ–कानपुर हाईवे पर निर्माण कार्य कर रही पीएनसी कंपनी की कथित लापरवाही से स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हाईवे से जुड़े दरोगा खेड़ा चौराहा और कृष्णालोक कॉलोनी के बीच बनी अधूरी पुलिया एवं अंडरग्राउंड सीवर पाइपलाइन के कारण सड़क के दोनों ओर जलभराव की स्थिति बनी हुई है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि हल्की बारिश में ही पानी भर जाता है, जिससे गंदा पानी कॉलोनी के भीतर घुस रहा है। इससे न केवल आवागमन बाधित हो रहा है, बल्कि संक्रमण और बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है।
कृष्णालोक कॉलोनी फेज-1, दरोगा खेड़ा के अध्यक्ष डॉ. अजीत कुमार ने बताया कि पुलिया का निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है। निर्माण के बाद से आज तक पुलिया की सफाई नहीं कराई गई, जिसके कारण वह पूरी तरह गंदगी और कीचड़ से भर चुकी है। कई स्थानों पर नालियों को पुलिया से जोड़ा ही नहीं गया है, जिससे गंदा पानी जमा होकर जलभराव की गंभीर समस्या पैदा कर रहा है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआई (लखनऊ, उत्तर प्रदेश) को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक न तो कोई ठोस कार्रवाई हुई और न ही समस्या का समाधान किया गया।
क्षेत्रवासियों ने हाईवे निर्माण कंपनी पीएनसी से मांग की है कि वह मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिया निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराए, नालियों की समुचित सफाई कराए और जलनिकासी की व्यवस्था दुरुस्त करे, ताकि कृष्णालोक कॉलोनी को जलभराव की समस्या से स्थायी राहत मिल सके।


















