शकील अहमद
लखनऊ। बन्थरा पुलिस ने दुकानदार से अवैध हफ्ता मांगने वाले एक शातिर हिस्ट्रीशीटर को मात्र दो घंटे में गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने जिस आरोपित को दबोचा है, उसका नाम अर्पित पटेल उर्फ टेरा है, जो ग्राम रसूलपुर भटगांव थाना बन्थरा का निवासी है और लगभग 30 वर्ष का है।
घटना 1 दिसंबर की शाम की है, जब वादी विमलेश कुमार यादव उर्फ मोनू निवासी बहजनामऊ, रहीमनगर पड़ियाना ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी ग्राम लतीफनगर स्थित कैप्टन क्लाथ हाउस दुकान पर उनका भाई मौजूद था। उसी दौरान अर्पित पटेल उर्फ टेरा दुकान पर पहुंचा और अवैध हफ्ता मांगने लगा। वादी के भाई द्वारा विरोध करने पर आरोपित ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
शिकायत मिलते ही थाना बन्थरा पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई के लिए टीम गठित की। आरोपित की तलाश में पुलिस तुरंत सक्रिय हुई और सिर्फ दो घंटे के भीतर अर्पित पटेल को रहीमनगर पड़ियाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार अर्पित पटेल हिस्ट्रीशीटर है और नशे का आदी होने के साथ-साथ अवैध वसूली और दबंगई की प्रवृत्ति रखता है।
पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया कि वह नशे और आर्थिक जरूरत के कारण पैसों की मांग कर रहा था। उसे पता चला कि उसके खिलाफ मामला दर्ज हो गया है, तो वह अपना तमंचा कहीं फेंक आया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
बन्थरा पुलिस ने बताया कि आरोपित के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है और उसके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।


















