आर. स्टीफन
चिरमिरी, एमसीबी (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले के चिरमिरी में सिख समाज द्वारा भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंजाब के लुधियाना से आए सिख समुदाय के सदस्यों ने एक से बढ़कर एक खतरनाक व साहसिक करतब प्रस्तुत कर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया।
नगर कीर्तन के दौरान तलवारबाजी, ऊंचाई पर संतुलन और अन्य जानलेवा दिखने वाले करतबों को बेहद साहस और कुशलता के साथ प्रदर्शित किया गया। इन करतबों को देखने के लिए नगर के विभिन्न स्थानों पर भारी संख्या में लोग एकत्र नजर आए। दर्शकों ने करतब दिखाने वाले कलाकारों का तालियों के साथ उत्साहवर्धन किया।
नगर कीर्तन की शुरुआत गोदरी पारा से हुई, जो डोमन हिल होते हुए हल्दीबाड़ी शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान पहुंचा, जहां करतबों का विशेष प्रदर्शन किया गया। इसके पश्चात नगर कीर्तन बड़ा बाजार की ओर रवाना हुआ और अंत में गोदरी पारा गुरुद्वारा पहुंचकर सम्पन्न हुआ।
इस दौरान सिख समाज द्वारा जगह-जगह लंगर की व्यवस्था भी की गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और आम नागरिकों ने प्रसाद ग्रहण किया। लुधियाना से आए सिख समुदाय के सदस्यों एवं चिरमिरी के स्थानीय सिख समाज ने नगर कीर्तन के धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे भाईचारे और सेवा भावना का प्रतीक बताया।


















