शकील अहमद
कृष्णानगर, लखनऊ। थाना कृष्णानगर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर चोरी की गई बाइक बरामद कर ली है। आरोपी चोरी से पहले क्षेत्र में रैकी कर परिस्थितियों को भांपता था और उसके बाद वारदात को अंजाम देता था।
घटना 23 नवंबर की है, जब गीतापल्ली क्षेत्र से गौतम वर्मा की मोटरसाइकिल UP32 HB 3656 घर के बाहर से चोरी हो गई थी। पीड़ित की तहरीर पर कृष्णानगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। चोरी का खुलासा करने के लिए पुलिस ने दो टीमें गठित कीं, जिन्होंने आसपास लगे लगभग 100 से अधिक CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली।
जांच के दौरान पता चला कि आरोपी युवक चोरी से पहले स्थल की रैकी करता था। आज 25 नवंबर को मुखबिर की पुख्ता सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त आकाश सोनकर पुत्र दीपू सोनकर, निवासी नन्द नगर, नटखेड़ा, केला गोदाम, कृष्णानगर को बैकुंठ धाम के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी करते हुए आरोपी को आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
कृष्णानगर पुलिस ने बताया कि इलाके में वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए गश्त और सर्विलांस की कार्रवाई और तेज की जाएगी।


















