शकील अहमद
सरोजनीनगर, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर वार्ड स्थित प्राथमिक विद्यालय पंडित खेड़ा अलीनगर सुनहरा में बुधवार को पार्षद गीता देवी गुप्ता ने शैक्षिक और व्यवस्थागत गतिविधियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कक्षाओं में पहुंचकर बच्चों से आत्मीय संवाद किया और उनकी पढ़ाई, अनुशासन तथा सीखने की प्रगति की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर की स्वच्छता, शिक्षण सामग्री और अनुकूल शैक्षणिक वातावरण की उन्होंने सराहना की। बच्चों को मन लगाकर पढ़ने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु प्रेरित करते हुए पार्षद ने कहा कि शिक्षा ही जीवन को उजाला देती है और बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं।
प्रधानाध्यापक राकेश पांडे से विस्तृत चर्चा के दौरान शिक्षण व्यवस्था, विद्यार्थियों की उपलब्धियों और बेहतर सुविधाओं के लिए आवश्यक संसाधनों पर विचार-विमर्श किया गया। पार्षद ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सहयोग का आश्वासन भी दिया।
निरीक्षण के दौरान BLO रेनू सिंह, धर्मेंद्र और ज्योति राजपूत भी मौजूद रहे, जिनसे पार्षद ने SIR कार्यक्रम के अंतर्गत चल रहे कार्यों पर सार्थक चर्चा की। विद्यालय परिवार ने उनके आगमन और मार्गदर्शन के लिए आभार जताया।


















