शकील अहमद
लखनऊ। कृष्णानगर पुलिस ने ई-रिक्शा बैटरी चोरी में सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 18 ई-रिक्शा बैटरियां, दो कटिंग प्लायर, एक चारपहिया वाहन और 20,000 रुपये नकद बरामद किए हैं। बरामद बैटरियों की कीमत लगभग चार लाख रुपये बताई जा रही है।
यह कार्रवाई गीतापल्ली आलमबाग निवासी पंकज की तहरीर पर शुरू की गई। पंकज ने बताया था कि 26/27 नवंबर की रात उनकी घर के बाहर खड़ी ई-रिक्शा से कार सवार अज्ञात लोगों ने बैटरी चोरी कर ली। शिकायत के बाद थाना स्तर पर दो विशेष टीमें गठित की गईं, जिन्होंने लगभग 100 सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपितों की तलाश तेज की।
पुलिस ने जिन चार आरोपितों को पकड़ा है, उनमें सर्वेश त्रिपाठी (लखनऊ/सुल्तानपुर), अभिषेक सिंह (बाराबंकी), विकास सिंह (बाराबंकी) और जमई (बहराइच) शामिल हैं। पुलिस ने इन्हें बैकुंठ धाम क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया कि वे दिनभर विभिन्न मोहल्लों में घूमकर ई-रिक्शाओं की लोकेशन की रेकी करते थे और देर रात बैटरियां चोरी कर कबाड़ी को बेच देते थे। चोरी की आमदनी से ये अपना खर्च चलाते थे।
गिरोह ने गीतापल्ली, आलमबाग, औरंगाबाद और दबग्गा चौराहे से हाल ही में बैटरियां चोरी करने की घटनाओं को भी कबूल किया। उनकी निशानदेही पर फीनिक्स मॉल के पीछे डाला स्टैंड से 10 बैटरियां और उनकी कार से 8 बैटरियां बरामद की गईं।
कृष्णानगर पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है और गिरोह के अन्य संभावित सहयोगियों की तलाश जारी है।


















