सह संपादक एसके सोनी
रायबरेली। जनपद में शहर से लेकर कस्बा तक चोरों का आतंक जारी है, अभी बीते दिनों अष्टधातु मूर्ति चोर सहित आधा दर्जन से अधिक घंटा चोरों को पुलिस ने जेल के सलाखों के पीछे भेज चुकी है, वही जनपद में बाइक चोरी, सोलर बैट्री, रिक्शा बैट्री सहित घरों की चोरियों को रोकने में नाकाम साबित हो रही है, ऐसे में सीधे सवाल पुलिस गश्त पर उठता है कि क्या पुलिस रात्रि गश्त में लापरवाही बरतती है।
आपको बता दे कि जनपद के खीरों थाना क्षेत्र मेन चौराहे के कस्बा में एक विदेश में रहने वाले सलमान के घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों की जेवरात व नकदी को पार कर दिया। इस बड़ी चोरी की घटना से कस्बा में दहशत का माहौल बन गया।
पीड़िता सास नसरीन बानो की माने तो उनके परिवार के पुरुष विदेश में है वह अपनी बहू रुबीना बानो सहित बड़ी अम्मी के साथ रोज की तरह रात में सो गई, सुबह शौच के लिए 4 बजे उठी तो घर का सामान इधर उधर फैला पड़ा था, बहू को आवाज लगाई तो देखा बक्सा लॉकर टूटे पड़े थे, यह देखकर परिजनों में कोहराम मच गया, धीरे-धीरे पूरा मोहल्ला एकत्र हुआ, तत्काल खीरो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस शिकायती पत्र लेकर जांच में जुटी है।
रोती बिलखती सास बहू ने रुक रुककर बयां की घटना
पीड़िता बहू रुबीना बानो ने बताया कि डबल डबल 15 तोला सोने चांदी के जेवरात सहित ढाई लाख नकदी गायब थी, चोरी में विदेशी 500 रियाल सऊदी अरब के भी चोरों ने पार कर दिया। पति सलमान समेत अन्य परिवार के लोग विदेश में रहते हैं, वह अपनी सास नसरीन बानो के साथ घर में रहती है।

सबसे बड़ी बात यह कि पास के मोहल्ले से ही बीते दिनों एक व्यापारी के घर के बाहर से बाइक चोरी की घटना घटित हुई, खीरों पुलिस को शिकायती पत्र भी दिया गया, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता नहीं लिया, ना ही मुकदमा पंजीकृत किया।
यही नहीं मेंन चौराहे से दुकानों से सिगरेट, वह बैटरी रिक्शा से बैट्री चोरी की वारदातों को पुलिस ने नजरअंदाज किया। कस्बा में बढ़ी चोरियों को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है। अब देखना यह है कि पुलिस इन चोरियों का कब खुलासा करती है, यह तो पता नहीं, लेकिन पुलिस रात्रि गश्त पर बड़े सवाल खड़े होते है।


















