रायबरेली। समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहीं समाजसेवी आख्या सिंह एवं उनके सहयोगियों ने नववर्ष 2026 की शुरुआत जरूरतमंदों और असहाय लोगों की सेवा के साथ की। इस अवसर पर उन्होंने सेवा, करुणा और मानवता के भाव के साथ समाज के कमजोर वर्गों तक राहत पहुंचाई।
नववर्ष के अवसर पर आख्या सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ सबसे पहले कैनाल रोड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इसके पश्चात मंदिर परिसर में मौजूद गरीबों को कंबल एवं मिठाई वितरित की गई। साथ ही कैनाल रोड के किनारे लोहे का कार्य कर जीवन यापन करने वाले लोहार-बढ़इया समुदाय के लोगों को भी कंबल और मिठाई देकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी गईं।
इसके बाद समाजसेवी आख्या सिंह एवं उनकी टीम ने आईटीआई बालापुर स्थित अभयदाता हनुमान मंदिर में दर्शन किए। तत्पश्चात सिविल लाइन पुल के नीचे रह रहे असहाय एवं गरीब परिवारों के बीच कंबल और मिठाई वितरित की गई। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों को भी विशेष रूप से मिठाई दी गई, जिससे बच्चों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली।
कंबल पाकर जरूरतमंदों ने आख्या सिंह और उनके सहयोगियों को दिल से आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर आख्या सिंह ने कहा कि जरूरतमंदों का आशीर्वाद ही उनकी सबसे बड़ी पूंजी है और यही उन्हें आगे भी निरंतर सेवा कार्य करने की प्रेरणा देता रहेगा।
कंबल वितरण कार्यक्रम में अवधेश मौर्य, सौरभ, नीरज, शुभम, अदिति मिश्रा, नितेश, अशोक, शुभम रावत, सतीश, सुजीत, जनार्दन एवं शिवा सहित कई सहयोगी उपस्थित रहे।


















