- खांडेपुर नहर पुल के पास तड़के हुई मुठभेड़, 5 दिसंबर की छिनैती घटना में थे शामिल
- दोनों बदमाश कानपुर नगर के निवासी, इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर
रायबरेली। थाना खीरों क्षेत्र में शनिवार तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। खांडेपुर नहर पुल के पास मुखबिर खास की सूचना पर पहुंची एसओजी और स्थानीय पुलिस टीम की अपाचे सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हुई। जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में लगी गोली।
घायल बदमाशों को पुलिस ने मौके पर ही हिरासत में लेकर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान विकास पांडेय पुत्र रमेश पांडेय निवासी दिगंबर जैन स्कूल, बादशाह नगर सब्जी मंडी और रितेश गौतम पुत्र जगदीश गौतम निवासी मकान नंबर 270, लाल बंगला, दोनों जनपद कानपुर नगर के रूप में हुई है।
प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दोनों बदमाश 5 दिसंबर की शाम लगभग 4 बजे बरमन खेड़ा मजरे लच्छीपुर निवासी श्यामा गुप्ता पत्नी राम बाबू गुप्ता से छिनैती की घटना में शामिल थे। आरोप है कि लालगंज–उन्नाव मुख्य मार्ग पर गौतमन खेड़ा गांव के पास स्थित दुकान पर राजश्री पुड़िया खरीदने के बहाने बदमाशों ने महिला के गले से सोने की चेन छीन ली और अपाचे बाइक से फरार हो गए थे।


















