रायबरेली। नववर्ष के अवसर पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने खाली सहाट स्थित हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इसके उपरांत डीएम-एसपी ने वंदन योजना के अंतर्गत नगर पालिका परिषद द्वारा मंदिर परिसर में कराए गए अवस्थापना सुविधा विकास कार्यों का निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने बताया कि मंदिर परिसर में लगभग 50 लाख रुपये की लागत से विभिन्न अवस्थापना सुविधाओं का विकास किया गया है। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से संवाद कर व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक भी लिया।
बताया गया कि लगभग 200 वर्ष पूर्व स्थापित इस मंदिर में वर्षों से रामलीला, रावण दहन एवं भागवत कथाओं जैसे धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहा है। इन आयोजनों के कारण मंदिर की लोकप्रियता निरंतर बढ़ी और श्रद्धालुओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। बढ़ती भीड़ और सुविधाओं की आवश्यकता को देखते हुए मंदिर को वंदन योजना के अंतर्गत चयनित किया गया।

इस अवसर पर जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण कर ठंड से राहत भी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा, क्षेत्राधिकारी नगर अरुण कुमार, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद स्वर्ण सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।


















