बृजमनगंज, महराजगंज। बृजमनगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेला निवासी सचिन कुमार चौरसिया का केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में चयन होने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले सचिन ने लगातार मेहनत और अनुशासन के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है।
परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार सचिन शुरू से ही पढ़ाई और लक्ष्य को लेकर गंभीर रहे हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने अपनी तैयारी जारी रखी और केंद्रीय सुरक्षा बल में चयन की प्रक्रिया पूरी की। उनके चयन की सूचना मिलने के बाद गांव में लोगों ने उनसे मिलकर बधाई दी।
सचिन के पिता बिकन चौरसिया, माता नीति देवी और भाई प्रवेश चौरसिया ने बताया कि परिवार के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि सचिन ने कठिन परिस्थितियों में भी अपने लक्ष्य से समझौता नहीं किया।
चयन की जानकारी मिलने के बाद पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जयसवाल, सभासद झीनक विश्वकर्मा, जगदंबा जायसवाल, प्रधान प्रतिनिधि सुनील सहानी, नीरज, प्रमोद, विकास, सुनील, सतीश, प्रवेश, अनिल, मनीष, पंकज, दीपक सहित अन्य ग्रामीणों और शुभचिंतकों ने मिठाई खिलाकर सचिन को बधाई दी और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
ग्रामीणों का कहना है कि सचिन का चयन क्षेत्र के अन्य युवाओं के लिए एक उदाहरण है और इससे केंद्रीय सुरक्षा बलों में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को दिशा मिलेगी।


















