- शहीद हेमू कालाणी पार्क व साईं चांडूराम साहिब प्रतिमा स्थापना का ऐलान, खेल को बताया जीवन का शिक्षक
शकील अहमद
लखनऊ। आशियाना स्थित मल्टी एक्टिविटी हॉल में आयोजित Sindhi Premier League का समापन समारोह उत्साह और खेल भावना के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि क्रिकेट केवल खेल नहीं, बल्कि जीवन के महत्वपूर्ण सबक सिखाने वाला माध्यम है, जो हार में धैर्य, जीत में विनम्रता और हर प्रयास में नए सपनों की प्रेरणा देता है।
पूज्य संत, मार्गदर्शक एवं करुणामूर्ति साईं चांडूराम साहिब की पावन स्मृति में आयोजित इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को ₹50,000 तथा उपविजेता टीम को ₹25,000 की पुरस्कार राशि प्रदान किए जाने की घोषणा की गई। डॉ. राजेश्वर सिंह ने बताया कि गत वर्ष Sindhi Premier League के दौरान शहीद हेमू कालाणी की प्रतिमा स्थापना का जो संकल्प लिया गया था, उसे पूरा कर लिया गया है। आने वाले समय में शहीद हेमू कालाणी पार्क तथा साईं चांडूराम साहिब जी की प्रतिमा की स्थापना भी की जाएगी।
युवाओं के स्वास्थ्य पर जोर
डॉ. राजेश्वर सिंह ने युवाओं में बढ़ती Lifestyle Diseases पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए खेल और योग को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि सरोजनीनगर में युवाओं को Fit और Active रखने के उद्देश्य से Sarojini Nagar Sports League निरंतर जारी है और खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
समारोह के दौरान विधायक ने सभी आयोजकों, पदाधिकारियों और गणमान्य अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


















