निष्पक्ष दर्पण राष्ट्रीय मासिक पत्रिका/न्यूज पोर्टल
रायबरेली। एक तरफ जनपद के दौरे पर पहुंचे किरण एस आईजी रेंज लखनऊ ने कानून व्यवस्था पर एसपी रायबरेली को निर्देशित किया कि महिला संबंधित मामलों को त्वरित गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई का आदेश दिया लेकिन कुछ थाने की पुलिस महकमा है कि सुधरने का नाम लेते है। ऐसे ही एक मामले में सरेनी पुलिस अपना अलग राग अलाप रही।
एसपी ऑफिस पहुंची पीड़ित के अनुसार सरेनी पुलिस को दी गई शिकायत में महिलाओं के साथ मारपीट और उनके कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया लेकिन सरेनी ने एक न सुनी और पीड़िता को परिवार सहित एसपी की चौखट पर दस्तक देनी पड़ी। पीड़ित महिला ने एसपी डॉ यशवीर सिंह के कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी अनुसार सरेनी थाना क्षेत्र के हैबतपुर कला गांव निवासिनी शांति पत्नी रामविलास पासी ने एसपी कार्यालय में शिकायत पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि पैसे के लेनदेन को लेकर उसके ही गांव के कुछ दबंग/सरहंग भूपेंद्र सिंह, राहुल सिंह, विवेक सिंह, अमन सिंह ने उसे जमीन पर पटक कर मारा पीटा। साथ ही बीच बचाव करने पहुंचे उसके बेटे के साथ भी उपरोक्त विपक्षी गणों ने जमकर मारपीट की।
पीड़िता के दबंगों पर गंभीर आरोप
आरोप है कि दबंग विपक्षियों ने पीड़िता के कपड़े तक फाड़ दिए जिसकी शिकायत महिला ने थाने पर की बावजूद सरेनी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की। जिसके चलते पीड़िता को न्याय के लिए एसपी की चौखट पर न्याय मांगने आना पड़ा। अब देखना यह है कि एसपी से न्याय की गुहार लगाने के बाद पीड़िता को न्याय मिलता है या फिर मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है यह तो समय तय करेगा।


















