नई दिल्ली। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने इस भेंट की जानकारी साझा करते हुए सोशल मीडिया मंच X पर लिखा कि “असम के मुख्यमंत्री श्री @himantabiswa ने कल शाम प्रधानमंत्री @narendramodi से मुलाकात की।”
बैठक में असम के विकास, आधारभूत ढांचा परियोजनाओं, और प्रधानमंत्री के आगामी दौरे को लेकर चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री सरमा ने प्रधानमंत्री को गुवाहाटी में नए एयरपोर्ट टर्मिनल के उद्घाटन तथा नम्रुप उर्वरक परियोजना (₹10,601 करोड़) की आधारशिला रखने के लिए आमंत्रित किया।
विकास एजेंडा पर केंद्रित रही बातचीत
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री सरमा ने बताया कि असम सरकार केंद्र के सहयोग से पूर्वोत्तर भारत को “नए भारत का ग्रोथ इंजन” बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य में चल रही प्रमुख परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए।
सूत्रों के मुताबिक, चर्चा में रेल और हवाई कनेक्टिविटी, औद्योगिक निवेश, और सीमा क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर सुदृढ़ीकरण जैसे विषय प्रमुख रहे। असम सरकार ने हाल ही में रेल मंत्री से भी नई ट्रेन सेवाओं और भूटान सीमा तक तेज रफ्तार कनेक्टिविटी को लेकर अनुरोध किया था।
केंद्र और राज्य के बीच मजबूत समन्वय
प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री सरमा की मुलाकात को असम-केंद्र संबंधों की मजबूती का संकेत माना जा रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यह बैठक केवल औपचारिक नहीं, बल्कि पूर्वोत्तर के दीर्घकालिक विकास दृष्टिकोण की दिशा तय करने वाली है।
सरमा ने इस दौरान प्रधानमंत्री को राज्य में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक-आध्यात्मिक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए भी आमंत्रित किया।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह मुलाकात विकास और निवेश को नए आयाम देने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है। विशेषज्ञों के अनुसार, यदि प्रस्तावित परियोजनाएँ समय पर पूरी होती हैं, तो यह असम ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वोत्तर भारत के आर्थिक परिदृश्य को नया स्वरूप दे सकती हैं।
