रायबरेली। विधानसभा हरचंदपुर के अंतर्गत उपजिलाधिकारी लालगंज ने सोमवार को खीरों ब्लॉक के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कई गांवों में जाकर बीएलओ और सुपरवाइजरों की उपस्थिति एवं कार्यों की समीक्षा की।
एसडीएम ने सेहरामऊ, अजीतपुर, दुकनहां, खीरों, सेमरी, उदवतपुर, निहस्था सहित कई गांवों में भ्रमण किया और मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की वास्तविक स्थिति देखी। उन्होंने बीएलओ से घर-घर सत्यापन, नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृतक या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने तथा फॉर्म भरने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान उपजिलाधिकारी ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए उन्हें मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) के महत्व के बारे में जागरूक किया। उपजिलाधिकारी ने बीएलओ को निर्देश दिए कि वे तय समय सीमा के भीतर घर-घर संपर्क करें, गलतियों को सुधारें और पात्र मतदाताओं का नाम सुनिश्चित रूप से जोड़ें।
