शकील अहमद
लखनऊ। सरोजनीनगर सेकंड वार्ड के रुस्तम विहार कॉलोनी में गुरुवार को इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। यह कार्य महापौर सुषमा खर्कवाल द्वारा स्वीकृत 38.40 लाख रुपये की धनराशि से कराया जा रहा है। कार्यक्रम में शिलान्यास पार्षद रामनरेश रावत एडवोकेट ने विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के आशीर्वाद से किया।
निर्माण कार्य वेदप्रकाश सिंह के घर से शुरू होकर विनय भारती, हरिनाम यादव होते हुए आरती यादव और गणेश यादव के घर तक लगभग 300 मीटर लंबाई तथा 4.5 मीटर चौड़ाई में कराया जाएगा। पूजा-अर्चना के बाद नारियल फोड़कर और पारंपरिक विधि से शिलान्यास की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कॉलोनी के लोग और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पार्षद प्रतिनिधि संतोष त्रिपाठी ने बताया कि यह आंतरिक सड़क 30–35 वर्षों से जलभराव की समस्या से जूझ रही थी। नाली न होने से लोगों को बरसों से परेशानी उठानी पड़ रही थी और आसपास बीमारी फैलने का खतरा भी बना रहता था। उन्होंने कहा कि नाली और इंटरलॉकिंग बनने से अब जलनिकासी सुचारू होगी और आवागमन आसान हो सकेगा।
कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्रीय लोगों ने पार्षद रामनरेश रावत का फूल-मालाओं से स्वागत किया और विकास कार्यों के लिए महापौर, विधायक और पार्षद के प्रति आभार जताया। मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह और महापौर सुषमा खर्कवाल के समर्थन में नारे भी लगाए।
शिलान्यास कार्यक्रम में द्वारका प्रसाद विश्वकर्मा, फूलचंद गौतम, जयराम यादव, अनिल पत्रकार, रामनरेश गुप्ता, जमील अहमद, रामकिशन यादव, रामेंद्र विश्वकर्मा, विपिन भारती, निजामुद्दीन अंसारी, संदीप चौरसिया, शाहनवाज, राशिद अब्दुल सहित बड़ी संख्या में कॉलोनीवासी और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


















