रायबरेली। ब्लॉक संसाधन केंद्र नगर क्षेत्र, पुलिस लाइन में आज तहसील स्तरीय दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सदर तहसील के अमावा, राही, हरचंदपुर, सतांव और नगर सहित विभिन्न विकास क्षेत्रों से लगभग 50 दिव्यांग बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में मूक-बधिर वर्ग की 50 मीटर दौड़ में सुनीता ने प्रथम, शुभम ने द्वितीय और अशरफ ने तृतीय स्थान हासिल किया। दृष्टि बाधित बच्चों की ‘छूकर पहचानो’ प्रतियोगिता में अजरा प्रथम, रचना द्वितीय और रत्नेश तृतीय रहे। इसके अलावा चित्रकला, कुर्सी दौड़, रंग भरो, गुब्बारा फुलाओ सहित कई प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले बच्चों ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ के नगर अध्यक्ष एवं संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष पंकज द्विवेदी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप ने विजयी बच्चों को पुरस्कार वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम का संचालन स्पेशल एजुकेटर अनूप मौर्य ने किया, जबकि व्यवस्थापन में स्पेशल एजुकेटर आशा मिश्रा, जया शुक्ला और सुमन त्रिपाठी की प्रमुख भूमिका रही। स्पेशल एजुकेटर मधु सिंह, सीता बाजपेई, मीना वर्मा, नरेश, मल्लिका, वंदना और राजेश शुक्ला ने आयोजन में सहयोग प्रदान किया।


















