रायबरेली। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2025–26 के अंतर्गत अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर जनपद रायबरेली की सभी 06 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों- 177 बछरावां (अ.जा.), 179 हरचंदपुर, 180 रायबरेली, 181 सलोन (अ.जा.), 182 सरेनी एवं 183 ऊंचाहार—के मतदेय स्थलों पर निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन किया गया।
इसी क्रम में जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), गोरा बाजार, रायबरेली में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। आईटीआई की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने 05 छात्राओं को फॉर्म-06 प्रदान कर मतदाता पंजीकरण का औपचारिक शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के सभी चरण समयबद्ध ढंग से पूर्ण किए गए हैं। आज जनपद की समस्त विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन कर पंजीकरण प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि जिनकी आयु 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, वे अवश्य अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं। “आज का युवा हमारा भविष्य है, मतदाता पंजीकरण कराकर अपने मताधिकार को सुरक्षित करें,”-डीएम ने कहा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंजूलता, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल कुमार शर्मा, उप जिलाधिकारी विवेक राजपूत, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल सिंह, तहसीलदार सदर आकृति श्रीवास्तव, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी फिरोज अहमद सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
डीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मतदाता सूचियों का किया प्रकाशन
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) के अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता ड्राफ्ट सूची तथा लखनऊ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया। इस दौरान संबंधित दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूचियां उपलब्ध कराई गईं।


















