सौरभ जायसवाल
बृजमनगंज, महराजगंज। रामनाथ उमाशंकर इंटर कॉलेज, फुलमनहा के खेल मैदान पर शुक्रवार को स्व. धनेश श्रीवास्तव मेमोरियल राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन फरेंदा के पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह द्वारा किया गया।
उद्घाटन मुकाबले में महराजगंज की टीम ने भैया फरेंदा को 2–0 से पराजित किया। महराजगंज की ओर से आफाक और अभय ने एक-एक गोल कर टीम को जीत दिलाई।
दिन का दूसरा मैच फुलमनहा और पीपीगंज के बीच खेला गया। मुकाबले के पहले हाफ तक स्कोर 1–1 से बराबर रहा। दूसरे हाफ में फुलमनहा की टीम ने निर्णायक गोल करते हुए मैच 2–1 से अपने नाम किया।
मैच में मुख्य रेफरी की भूमिका रहमतुल्लाह ने निभाई, जबकि सहायक रेफरी मोहम्मद अयूब और इकबाल अहमद रहे। प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर ब्लॉक प्रमुख हरीशचंद सोनकर सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और दर्शक उपस्थित रहे।


















