शकील अहमद
सरोजनीनगर (लखनऊ)। राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र से 22 वर्षीय युवक के 23 दिनों से लापता होने का मामला सामने आया है। लापता युवक की पहचान शशांक कुमार सिंह (22) पुत्र जनार्दन सिंह, निवासी हनुमानपुरी कॉलोनी, गली नंबर-4, सरोजनीनगर के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार शशांक कुमार सिंह दिनांक 30 दिसंबर 2025 को दोपहर 13:50 बजे घर से बिना बताए निकला था और परिजनों को फीनिक्स मॉल जाने की बात कहकर गया था। इसके बाद से वह घर वापस नहीं लौटा। इस संबंध में परिजनों द्वारा तहरीर देकर थाना सरोजनीनगर को सूचना दी गई है।
बताया गया है कि शशांक कुमार सिंह स्नातक कर चुका है और एसएससी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। परिजनों ने उसकी पहचान से संबंधित विवरण साझा करते हुए बताया कि उसका रंग गेहूंआ है, कद लगभग 178 इंच है। लापता होने के समय उसने काले रंग की कार्गो पैंट, काले रंग के स्पोर्ट्स जूते, नीले-लाल चेक की शर्ट, क्रीम रंग का मोंटी कार्लो जैकेट, नीले रंग की टोपी पहन रखी थी तथा अपने साथ काले रंग का एचपी लैपटॉप बैग लेकर गया था।
पुलिस के अनुसार युवक की तलाश के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। यदि किसी व्यक्ति को शशांक कुमार सिंह के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त हो, तो वह नीचे दिए गए संपर्क नंबरों पर सूचना दे सकता है।
- थाना सरोजनीनगर: 9454403869
- उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह: 9468213889
- जनार्दन सिंह (पिता): 9415910787


















