सौरभ जायसवाल
बृजमनगंज,महराजगंज। नगर पंचायत बृजमनगंज के वार्ड संख्या 11, भगत सिंह नगर में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (SIR) को लेकर एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने उपस्थित मतदाताओं को एसआईआर फॉर्म से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने नए मतदाताओं का नाम अधिक से अधिक संख्या में मतदाता सूची में जोड़ने पर विशेष बल दिया। पूर्व विधायक ने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए सभी राजनीतिक दल अपने-अपने स्तर पर अभियान चला रहे हैं, जिसके तहत विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव में बैठकें कर लोगों को जानकारी दी जा रही है।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल, ब्लॉक प्रमुख उदयराज यादव, हरिश्चंद्र सोनकर, सभासद दिलीप गुप्ता, अनूप चौरसिया, एसपी चौरसिया सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।


















