सौरभ जायसवाल
महराजगंज। लेहड़ा में शनिवार को यादव राज्य स्तरीय दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन फरेंदा विधायक के भाई प्रदीप चौधरी ने किया।
उद्घाटन अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए और हार–जीत से अधिक महत्वपूर्ण सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन होता है।
इस प्रतियोगिता में कुल 18 टीमें भाग ले रही हैं। पहला मुकाबला कप्तानगंज और ‘सुरस’ टीम के बीच खेला गया। मैच के दौरान खेल मैदान पर दर्शकों की बड़ी संख्या मौजूद रही, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
आयोजन को सफल बनाने में राम ललित मौर्य, कैलाश यादव, पंकज यादव (प्रधान), गोलू यादव, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, संतोष यादव और सतीश मौर्य सहित अन्य स्थानीय लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


















